Tulsi is one of the medicated plant which have important significance in religious grounds. As per hindu mythology few steps should be followed to avoid negativity with the help of Tulsi Leaves. Watch the above video and know the secret behind.
तुलसी एक औषधीय पौधा है जो धार्मिक रूप से देवताओं के प्रिय भी है.. कई अनुष्ठानों में भगवान को भोग चढ़ाने के पश्चात् तुलसी चढ़ाया जाता है.. तुलसी से जुड़े ऐसे उपाय है जिनका पालन कर हम जीवन की कई समस्याओं का निवारण कर सकेंगे .. साथ ही, परिवार में खुशहाली आएंगी, आय में वृद्धि होगी और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा ..।